सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कोन/ खरौंधी।कोन ब्लॉक के खरौंधी ग्राम पंचायत में पी डब्लू डी द्वारा निर्माणाधीन पक्की सड़क का पिचिंग का कार्य एक सप्ताह पहले पूरा हुआ है परंतु पर्याप्त रूप से रोलर न चलाए जाने से सड़क अच्छी तरह से नहीं दब सकी है। मैटेरियल बिछाने के बाद सिर्फ एक बार रोलर चला कर छोड़ दिया गया। रोलर चालक से अच्छी तरह से दबाने के लिए कहने पर बार बार टाल मटोल किया जा रहा है जिससे डीजल बचाने की आशंका जाहिर होती है। वाहनों के आवागमन से सड़क दिन प्रतिदिन उखड़ती जा रही है।इसके संबंध में पी डब्लू डी विभाग के जे ई से भी शिकायत की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें