अवैध कालोनी या बलात्कार आरोप हो या खट्टर साहब का तख्ता पलट के आरोपी भाजपा पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को आप ने बनाया माथे का टीका
विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरियाणा राजनीति में कभी भाजपा की खट्टर सरकार की तख्ता पलट करने की नाकामयाब कोशिश करने वाले बलात्कार आरोपी(बलात्कारी तो था पर कोर्ट में मनमर्जी से बनाया गया शारीरिक सम्बंध दिखा बरी हुआ), अवैध कब्जा कॉलोनियों को बनाने का आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल आज आम आदमी पार्टी के माथे का टीका बन गया हैं. अखबार की सुर्खियों में भाजपाई डस्टबीन में पड़े इस कलंक को गुरुग्राम की राजनीति में आम आदमी पार्टी में शामिल होना भाजपा का बड़ा नुकसान बताया और दिखाया जा रहा हैं क्योंकि यही महारथ हैं इस नेता की मीडिया प्रबंधन की अपनी दुरुस्त व्यवस्था का जहां कलम और महिलाओ की पैंटी खोलने का अपना मोल भाव का अंदाज पहले से तय हैं.
हरियाणा की हवा का असर दिल्ली पर और दिल्ली की हवा का असर पंजाब पर दिखाने का आम आदमी पार्टी का खेल कहीं पंजाब की पराली की तरह जीना दूभर ना कर दें यह शायद ही इस समय आप के नेतृत्व ने सोचा हो क्योंकि उनको तो इस समय इस धनी की अवैध कमाई के तंत्र से भाजपा की जमीन हिलाने का मौका दिख रहा हैं बाकी साफ़ सफाई और शुचिता का ठेका ना केजरीवाल ने ले रखा हैं ना बाकियों ने.
खाकी और खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की पूरी जुगाड़ व्यवसाय का धनी जाहिर सी बात हैं कल भी बलात्कार आरोपी पर जाँच मे कांड सिद्ध होने के बाबजूद भी महिला की मनमर्जी से बनाए गए सम्बंध स्वीकार के कारण माननीय अदालत से बरी पाया गया यह व्यक्ति जननायक आज भी उसी चरित्र का हैं हाँ बस केजरीवाल की बिरादरी के होने का फायदा उठाने और भाजपा के कचरे के डिब्बे से निकल आज आप के माथे का टीका बनने का काम समझदारी भरा तो इन जनाब ने किया पर साथ ही पंजाब की शपथ समारोह की खुशबु पर यह कचरे की गंदी गंध कहीं भारी ना पड़ जाय.
अफवाहें एक भाजपाई सांसद और इनके व्यावसायिक नजदीकियां रखने वाले चाणक्य के इशारे से हरियाणा भाजपा की जमीन हिलाने की यह कोशिश भले हों पर राजनीति जानकार इसको भाजपा के अच्छे समय की बात बता रहे हैं क्योंकि अब निगमों के चुनाव में इसका खेल शायद भाजपा खुलकर खेले और दिल्ली में अब दारु के ठेके बंद करवाने वाला आंदोलन तेज करदे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें