अरशद अली
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हरिद्वार: सराय में प्रति वर्ष होने वाले जलसे में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
जलसे में तशरीफ लाए सभी मौलाना साहब ने खास करके मुस्लिम समाज के लोगों को गलत कामों से जैसे नशा,सूद,दलाली और बड़ों के साथ गलत व्यवहार से बचने की व सही रास्ते पर चलने की हिदायत दी
और सभी को मुल्क में अमन चैन से रहने और सभी को अमन चैन का पैगाम देने की बात कही ।
यह भी कहा कि कुछ मुसलमान सही रास्ते पर नहीं है मुसलमान को अपने सही रास्ते पर आने की जरूरत है ताकि सभी मुसलमान एक अच्छे इंसान बन सकें और इसके लिए मुसलमान को पांच टाइम का नमाजी होना व हजूर ए पाक मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वस्सल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलना जरूरी है ।
प्रोग्राम के आखरी में जलसे में तशरीफ लाए जनाब कारी इकराम साहब ने समाज के लोगों के लिए दुआ की और मुल्क में अमन चैन के लिए भी दुआ मांगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें