शिवम गोयल,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ,
हरिद्वार,
सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने साथियों सहित कुष्ठ आश्रम पोहचकर नन्हे मुन्हे बच्चो के साथ होली कार्यक्रम मनाया जहाँ बच्चो को पिचकारियां, गुलाल, गुबारे, गुंजिया बांटकर सभी को उपहार देकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सुनील सेठी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि जगह जगह खुशियों को बांटने का त्योहार मनाया जाता है लेकिन कही न कही हम उन बच्चो को भूल जाते है जो ऐसे त्योहारो से वंचित रह जाते है होली हो या दिवाली ये हमारे धर्म के खुशियां बाटने के त्योहार है इसलिए जितना हो सके खुशियां बांटे ओर वहाँ बांटे जहां इसकी जरूरत हो । साथ ही सभी नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति सौहार्द कायम रखते हुए आपसी मेलजोल से रंगों के त्योहार खुशियों के त्यौहार को मनाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, राजेश भाटिया, सुभाष ठक्कर, भूदेव शर्मा, विनोद गिरी, राजेश सुखीजा उपस्तिथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें