चमन शर्मा,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
आनी: मंगलवार को विद्युत उपमंडल आनी के अंतर्गत को 22 केवी के निगान आनी, निगान खनाग, आनी बराड़ लाइन के उचित रख रखाब के चलते विद्युत् आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
जिसके कारण आनी चवाई, देओरी, कमांद, खनाग, जाओं, नाली, बुछैर, रुना धार, थरोग, थनोग, बराड, निगान, हरिपुर, तिहनी, क्यार कालोनी आनी, गाड-डीम, पनखड़, अमरबाग, काथला,आदि क्षेत्रों की विद्युत् आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल आनी के सहायक अभियंता एमआर कश्यप ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें