पवनशर्मा,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
कालांवाली: माता पुन्ना देवी डीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री मती शबनम हांडा जी की अध्यक्षता में डीएवी के आधार स्तंभ व प्रथम प्रिंसिपल महात्मा हंसराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया । सभी विद्यार्थी यज्ञ में श्रद्धा के साथ ईश्वर के गायत्री मंत्र व अन्य मंत्रों का उच्चारण करते हुए उपस्थित रहे । यज्ञ के अंत में प्रधानाचार्या महोदया जी के द्वारा बच्चों को महात्मा हंसराज जी के जीवन से अवगत करवाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि जून 1886 में लाहौर में पहला डीएवी स्कूल खोला गया था जिसके प्रधानाचार्य महात्मा हंसराज जी थे । महात्मा हंसराज जी ने आजीवन इस पद पर अवैतनिक कार्य किया । उनके लगाए इस विद्या रूपी वृक्ष की छाँव का आनंद इस समय डीएवी की 900 से अधिक संस्थाओं में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा महात्मा हंसराज जी के जीवन से ओतप्रोत भजन व भाषण प्रस्तुत किए गए ।यज्ञ के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें