राकेश जीनगर
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
मसूदा: पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में मुख्य अतिथि विधायक राकेश पारीक व प्रधान मीनू कंवर राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मनरेगा, पानी, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, परिवहन, गन्दे पानी की समस्या का समाधान करने आदि के मुद्दे छाये रहे। बैठक में विधायक राकेश पारीक ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आमजन के कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता से करें तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाऐं, इसमें किसी प्रकार की कोई कौताही नहीं बरते। बैठक में उठी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।वही जिला परिषद सदस्य दिनेश कुमार टांक व सरपंच प्रतिनिधित्व आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याऐं रखी।क्षेत्र की समस्याओं को लेकर साधारण सभा में मांग रखी I तथा जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया प्रधान महोदय को निर्देशित किया गया कि इसके अलावा विभिन्न गांव में हेडपंप मरम्मत का कार्य समय पर करने एवं सड़क निर्माण कार्य को लेकर,सहित विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया की सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली दी जाए, संबंधित क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही हेतु कहा गया सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने, साथ ही वितीय वर्ष 2021-22 के बजट अनुमोदन किया गया साधारण सभा में पूरक वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया बैठक में उपखण्ड अधिकारी प्रियंका बडगुर्जर, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, विकास अधिकारी दिलीप जादवानी, शिखरानी सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र लाखन,डॉ दुर्गादत्त,सहायक अभियंता राजेश कुमार,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मंसूरी,उप प्रधान अफसाना बानो जिला परिषद सदस्य दिनेश कुमार टाक,सरपंच पुष्पकान्ता धुत,पंचायत समिति सदस्य भागचंद गुर्जर,निरमा चौहान,सुनील कुमार जैदीया गणेश दत्त शर्मा,भोजराज ऋषि टांक, व विभिन्न पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें