विज्ञान भवन दिल्ली में एमईएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा संमानित हुई डॉ प्राची गौर
रेमॉर्केबल करियर काउंसिलिंग एडटेक से होगा युवाओं को भविष्य चुनने में आसानी
प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली. विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सस्टेनेबल इंडिया आत्मनिर्भर भारत में जोधपुर की वीमेन एंटरप्रेन्योर डॉ प्राची गौर को उनके द्वारा लांच किए गए रेमॉर्केबल एडटेक जो कि युवाओं के करियर काउंसिलिंग में सहायक है , अंतरास्ट्रीय स्तर पर एडटेक को सराहा गया , राजस्थान की एक मात्र महिला के चयन होने पर लोगो ने खुशियां जाहिर की , कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने भाग लिया और कॉरपोरेट्स सेक्टर्स के दिग्गजों ने मंच साझा किया , डिजिटल युग मे डॉ प्राची गौर के एक पिछले एक साल की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें ग्लोबल डायमंड बिज़नेस एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
एमएसएमई विकास और सकारात्मक वैश्विक छवि को प्रोत्साहित करने के लिए वैश्विक व्यापार और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए समर्पित है।
एमएसएमई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्री ऑफ इंडिया एक तरह से उद्योग को वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान, विकास, नवाचारों के विकास और आदान-प्रदान में मदद करना और दूसरी ओर गरीब बालिका शिक्षा, महिला अधिकारिता, महिला अचीवर्स, स्वच्छ भारत, हरित भारत जैसे बड़े सामाजिक कार्य करना।
साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान में सहायता और सहायता प्रदान करके विश्व स्तर पर व्यापार समुदाय को मजबूत करना है । कार्यक्रम में तीन हज़ार से अधिक लोगो ने भाग लिया और 15 से अधिक देशों ने भागीदारी दिखाई , विज्ञान भवन में आयोजित यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें