- रिमार्केबल एजुकेशन की ओर से कॅरियर फेस्ट का आयोजन
- दिन भर उत्साहित नजर आए विद्यार्थी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जोधपुर। कॅरियर को लेकर ढेरों प्रश्न... कोई विषय चयन में उलझा तो अधिकांश सही इंस्टीट्यूट को लेकर कंफ्यूज...। ऐसे में उन्हें दिया सही मार्गदर्शन और बताई भविष्य की सुनहरी राह।
जिसमें शहर के अलावा दूरदराज से आए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतर एजुकेशन का रास्ता बताया।
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षो से कोरोना की मार विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ी है। ऐसे में विद्यार्थियों को करियर के प्रति सजग व सही राह दिखाने के लिए फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट का शुभारंभ आईपीएस राशि डोगरा डूडी व आईडीएएस अभिनव डूडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाद में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओ और शंकाओं के समाधान का दौर शाम तक जारी रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें