राज्यपाल ने सम्मानित किया इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के फाउंडर पीयूष पण्डित को मिला शिक्षा सम्मान
डिजिटल शिक्षा में क्रांति के लिए लिया जाता है इंटनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी का नाम
हज़ारों शिक्षकों की टीम और लाखों स्टूडेंट्स ने एक साल में आईआईयू को दिया नया मुकाम
आशीष मिश्रा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
महाराष्ट्र शिक्षा को सरल व उत्कृष्टता के साथ डिजिटल रूप से विश्व को इंटरनिशिप के माध्यम से शिक्षा को निशुल्क बनाने के मिशन पर निकले आईं आई यू के फाउंडर पीयूष पण्डित को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा सम्मान मिला व आईआईयू के कार्यों को सराहा गया ।शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है । इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आईआईयू अतिरिक्त लागत में कटौती करके और दुनिया भर में 150 से अधिक कार्यालयों के साथ, पूरे वर्ष 195 देशों और छह महाद्वीपों में, अपने ई-लर्नर्स को 1000 से अधिक पाठ्यक्रमों और इंटर्नशिप तक पहुंच प्रदान करके पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को बदल रहा है। इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (आईआईयू) इस वैश्विक हब के तहत इस दुनिया के सभी बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता में एकजुट है। IIU को विश्व शिक्षा संगठन (WEO) और अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन संगठन (IAO) के साथ मान्यता प्राप्त और संबद्ध किया गया है और बड़े पैमाने पर खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOC) के मंच के माध्यम से दुनिया के सभी शीर्ष विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग किया है। IIU डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा, पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स और मानद डॉक्टरेट सहित विभिन्न प्रमाणपत्र प्रदान करता है। आईआईयू ने अपने नवाचार, दृष्टि, रचनात्मक विचारों, अनुसंधान और श्वेत पत्र प्रकाशन के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कई मान्यताएं प्राप्त की हैं। आज वैश्विक स्तर पर पीयूष पण्डित ने शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार प्रस्तुत किया उसकी सराहना हर देश की सरकार कर रही है । मुम्बई सहारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ क्रुति वजीर ने महिलाओं को शशक्तिकरण की बात कही और नए नए आयोजनों के द्वारा जागरूकता फैलाने की बात कही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें