आस मोहम्मद,
लोकल न्यूज आफ इंडिया,
हरिद्वार: जल्द स्वस्थ होने की, की जा रही दुआ
अपने कर्तव्य पथ पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि ट्रक चालक फरार हो गया।
एसडीएम लक्सर महोदया को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।
इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रैफर किया गया है।
एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया के अच्छे व्यवहार व ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए समस्त जनपदवासी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें