ईश्वरी प्रसाद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के टोला बियाडाड़ निवासी दीनदयाल पुत्र रामप्रीत अपनी दो बेटियों की शादी मध्य प्रदेश के भलछेरा व राय किए थे। मंगलवार को सुबह हल्दी मण्डप के कार्यक्रम के बाद पास ही प्लास के पत्ते तोड़ने के लिए चले गए कि विषैले सर्प ने काट लिया।हालत गंभीर होने पर घर वाले NTPC के धनवंतरी चिकितशालय रिहंद नगर ले गए। काफी उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं देख डॉक्टर के द्वारा अन्यत्र रेफर कर दिया गया। अन्यत्र हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दीनदयाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को थाने ले आए। बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का अग्रिम कारवाई हेतु दुद्धी भेज दिया।
अगले दिन बेटियों की शादी के लिए बारात आने वाली है, तो दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिजनों को सौंप दिया। को भी नहीं दे। इस घटना ने क्षेत्र वासियों को झकझोर कर रख दिया है।ऐसी स्थिति ईश्वर किसी को भी नहीं दें। घर वाले शादी की खुशी मनाएं कि पिता का साया छीन जाने का गम।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें