राहुल तिवारी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर , सोनभद्र।प्राकृतिक प्रकोप का ऐसा कहर कभी नहीं देखा ग्रामीण स्तब्ध और आश्चर्य में हैं। गुरुवार शाम धरती और आसमान के बीच अचानक तूफान की तरह उठे बवंडर ने महुली गाँव के टोला लखार में अंजनी प्रजापति पुत्र नागेश्वर प्रजापति के घर को तवाह कर के जमींदोज कर दिया।
बताया जाता है कि घटना के समय परिवार और बच्चे पुराने वाले घर मे थे कि लगभग पाँच बजे उठा तेज बवंडर ने एक महीने पहले बने नए कच्चे घर पर गोल गोल घूमने लगा और थोड़ी देर में ही घर की दीवार, खपरैल , कंडी, सिउरन , गोल सब कुछ बना बनाया घर भरभरा कर जमीन पर बैठ गया।मजेदार और सोचनीय बात तो यह है कि बवंडर का प्रकोप जहाँ था वहाँ केवल अंजनी प्रजापति का ही घर था जिसके कारण उनका लाखों रुपये लगा कर बनाया गया यह नया कच्चा घर तवाह हो गया। गौरतलब हो कि उर्जान्चल के इस पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में अधिकांश लोग अपना घर अपने अपने खेत मे बना कर रहते हैं जिसके कारण बस्ती और घरो की दूरी काफी हद तक दूर दूर है। टोले के रामशकल, धरमूलाल, रासजीवन, देवनारायण, जयलाल सहित अनेक ने बताया कि ऐसा तूफान का बवंडर हमलोगों ने कभी नही देखा। उधर पीड़ित परिवार के अंजनी प्रजापति ने तहसील प्रशासन दुद्धि को जानकारी देकर मौका मुआयना करा कर आपदा राहत कोष से सहायता दिलाएं जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें