चारों थे जिला सोलन के टॉपर, पुलिस पूछताछ में नहीं दे पाए सवालों के जबाब
परीक्षा से पहले कॉल डिटेल और इंटर स्टेट मूवमेंट के आधार पर आए घेरे में
पूछताछ में कबूला के पेपर लीक मामले में थे संलिप्त
पंकज गोल्डी
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
बद्दी। पुलिस पेपर लीक मामले की तार नालागढ़ से जुड़े हैं। परीक्षा परिणाम में नालागढ़ से संबंध रखने वाले चारों टॉपरों को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आई क्यू लेबल, कॉल डिटेल और इंटर स्टेट मूवमेंट को आधार बनाकर पुलिस ने जांच की और सख्ती से पूछताछ के बाद चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। चारों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान सारे मामले का पटाक्षेप होगा।
मिली जानकारी के अनुसार परविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, शकील मोहम्मद व दिनेश कुमार निवासी नालागढ़ को पुलिस ने पेपर लीक मामले में संलिप्त पाए जाने के चलते गिरफ्तार किया है। नालागढ़ से संबंध रखने वाले यह चारों युवा सोलन जिला के टॉपर थे और लिखित परीक्षा में इनके 69 से 73 अंक थे। पुलिस ने जब इन चारों टॉपरों को बुलाकर सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे के मिंजर मेला कहां आयोजित होता है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहां के रहने वाले हैं तो यह चारों टॉपर इन प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाए।
पुलिस ने इनकी कॉल डिटेल और परीक्षा से पहले इंटर स्टेट मूवमेंट को आधार बनाकर जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो चारों ने सारा सच उगल दिया। पता चला है कि परीक्षा से एक दिन पहले यानी की 26 मार्च को इन्हें दलाल अपने वाहनों में बिठाकर हरियाणा के एक होटल में ले गए। जहां पर इन चारों को पेपर अच्छे से पढ़ाया गया और सवालों के जबाब भी रटाए गए। जिसके बाद दलाल इन्हें अपने वालों से नालागढ़ वापिस छोड़ गए। पेपर पढ़ाने और सवालों के जबाब रटाने के एवज में इन चारों से भारी भरकम राशि बसूली गई।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नालागढ़ के चार टार्पस को गिरफ्तार किया गया है और चारों ने कबूल किया है कि वह पेपर लीक मामले में संलिप्त थे। नालागढ़ के इन चारों युवकों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इस पूरे मामले से पर्दा उठेगा और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगेंगे। गौरतलब है कि अब तक पेपर लीक मामले में एसआईटी और पुलिस टीम कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वह सभी परीक्षार्थी पुलिस के निशाने पर हैं जिनकें लिखित परीक्षा में 60 से 70 नंबर हैं। हालांकि इस पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टर माईंड पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं लेकिन पुलिस दावा कर रही है जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें