संतोष दयाल
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर ।म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के रिहन्द जलाशय किनारे बसे लोटांन में दर्जन भर ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को बजबुर है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखमनिया,राम मूरत,काजल, मुनिया देवी, संगीता भारती ने बताया कि हम लोगो को काफी दूर से वो भी सिचाई वाले कूप से पानी लाना पड़ रहा है मोहल्ले में एक सिचाई कूप है जो सुख चुकी है ।बताया कि टैंकर का पानी कुछ दिन मिलेगा इसके बाद बरसात आते ही बंद हो जाएगा ऐसे में जिला प्रशासन को पेयजल के लिए स्थायी हल निकालने की जरूरत है।बताया कि बगल के तीन पहरी टोला के लोग भी डैम का पानी पी रहे है वहा तक टैंकर जाने का रास्ता नही है। कहा कि टोले में दिन में दो बार पानी की आपूर्ति हो तभी पेयजल की समस्या से तात्कालिक व्यवस्था हो पायेगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव ने बताया कि टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही हैं।तीन दिन बिजली गुल होने से पानी आपूर्ति बंद था। बोदराडाड व कोईलार गड़ई टोला में भी जल संकट है बोदराडाड़ में बोरिंग कराया गया लेकिन पानी नही निकला ।ऐसे में बरसात आने के बाद भी समस्या बनी रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें