नित्यानंद
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
ओबरा, सोनभद्र।प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उसे खाली कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिसको लेकर आज ओबरा नगर पंचायत में सुबह से ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर से लेकर वी०आई०पी० रोड तक अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है।जैसा कि रोड की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे कि आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी तथा लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे बरसात के दिनों में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।
जगह जगह नालियां जाम हो जाती थी और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी।इन्ही समस्याओं और ऊपर से योगी जी के आदेश को देखते हुए आज यह कार्यवाही की गई।इसके लिए व्यापारियों को पहले ही नोटिस और सूचना दे दी गयी थी।नगर पंचायत की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।व्यापारीगण सुबह से ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटाते नजर आए और सहयोग करते दिखाई दिए।अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया कि आगे अभी पूरे नगर में जहाँ जहाँ अतिक्रमण किया गया है उस जगह कार्यवाही करके उसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा जिससे कि आम जनता को किसी भी दशा में कष्ट ना हो।इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार भी मौजूद रहे। ओबरा थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिसबल के साथ तथा नगर पंचायत के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें