लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुरुग्राम । आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मिला जो इस प्रकार से है:
- परमोशन लिस्ट को तुरन्त जारी किया जाए,
- मेवात में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए अलग से ट्रांसफर,पॉलिसी बनाई जाए,
- नर्सिंग अमले को केन्द्र की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए
- केंद्र की तर्ज पर 7200 रूपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए
- चीफ़ नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए
- उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को डी एम ई आर में अध्यापन कार्य के लिए विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत कोटा के तहत मर्ज किया जाए
प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ, चेयर पर्सन सुनीता, महासचिव संतोष अहलावत,सह सचिव आशीष राठी,प्रेस सचिव कमल चोपड़ा, कैशियर नरेश,शारदाव अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें