- रामपुर मे ग्राम पंचायत शिंगला के बूथ पर स्थानीय जनता के बीच मन की बात कार्यक्रम मे उपस्थित रहे वन एवं युवा खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया
- सरकारी नीतियों और योजनाओं को साझा करने के साथ साथ विपक्ष की खामियों पर बरसे मंत्री
लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर बुशहर । वन एवं युवा खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया का ग्राम पंचायत शिंगला(रामपुर) में बूथ स्तर पर प्रधान मंत्री मन की बात कार्यक्रम हेतु आना हुआ, अपने निजी कार्य हेतु रामपुर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानीया ने प्रधान मंत्री की मन की बात कार्यक्रम हेतु रामपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर ग्राम पंचायत के बूथ शिंगला में आना उचित समझा। ग्राम शिंगला की समस्त जनता व भारतीय जनता पार्टी ग्राम केंद्र शिंगला कार्यकारिणी ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया और साथ बैठकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम में वन एवं खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया समेत संजय गुलेरीया उपाध्यक्ष (नेशनल सेविंग स्टेट एडवाइजरी बोर्ड), कौल नेगी (चेयरमैन हिम को फेड), व स्थानीय बूथ से संबंध रखने वाले भाजपा रामपुर पूर्व प्रत्याशी व वर्तमान में APMC निदेशक केवल राम बुशहरी, HIMFED निदेशक नरेश चौहान, विजय गुप्ता(जिला महासु महामंत्री) , सौरभ नवघरीया(युवा मोर्चा महामंत्री), दिनेश खमराल(मीडिया प्रभारी रामपुर), चांद गौतम (जिला युवा मोर्चा) अनु गोस्वामी (खेल प्रकोष्ठ रामपुर), रत्न भारद्वाज (ग्राम केंद्र अध्यक्ष शिंगला), काशी नाथ शर्मा (BLA शिंगला), योगराज शर्मा (बूथ अध्यक्ष ऊरु) व ग्राम पंचायत शिंगला के वार्ड मेंबर जूना गौतम, जितेन्द्र, के साथ स्थानीय, महिला मंडल शिंगला, महिला मंडल आनस, महिला मंडल उमरी व युवक मंडल शिंगला के सदस्यों ने मिलकर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम के समापन में वन एवं खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया ने मन की बात कार्यक्रम को सरलता से जनता के समक्ष रखा और सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं से जनता को अवगत कराया। उन्होंने शिंगला गाँव में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित संस्कृत कॉलेज के लिए ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी तथा आगामी कैबिनेट मे सम्बन्धित घोषणा पर कार्य करने हेतु जनता को विश्वास दिलाया, साथ ही हिमाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार और रामपुर से भाजपा समर्थित एमएलए बनने व बनाने का उदघोष भी किया ।
स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और राकेश पठानीया ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया.......
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें