संतोष दयाल
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत पड़री के बराईडाड़ मोहल्ले में 150 मीटर पीसीसी गाँव के मुख्य सड़क से दिनेश के घर के पास तक के घरों को जोड़ेगा तथ बोदराडाड़ में पुलिया का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया ब्लॉक प्रमुख ने बताया अभी और काम प्रस्तावित है उन्हें भी जल्द शुरू किया जाऐगा स्थल पर पड़री द्वितीय के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनबंधु यादव, पड़री प्रथम की क्षेत्र पंचायत सदस्या सुखमनिया देवी,प्रधान प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव , अशर्फी, जमुना यादव, दिनेश, सोमारू, बिरेंद्र, राजन इत्यादि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें