राहुल तिवारी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर /सोनभद्र। बकरिहवां अंजानी में 24 जून 2022 को महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें गोंडी धर्माचार द्वारा पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा रामप्रसाद गौण ने किया, गौण ने आदिवासी समाज को शिक्षा की ओर बढ़ने व नशा मुक्त बनाने का दिए निर्देश कार्यक्रम में उपस्तित बहादुर सिंह उइके ने आदिवाशी समाज का बोली भाषा तथा अपने देवी देवता, अपने मात्र भाषा एवं संस्कृति को बचाएं रखने का भी रखें प्रस्ताव। कार्यक्रम में गौण समाज के तमाम लोगों रहे उपस्तित उपस्तित लोगों का गौण समाज ने अपने रीति रिवाज से किया स्वागत।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें