शैक्षणिक भ्रमण के तहत एक दिवसीय यात्रा का किया गया आयोजन
गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
निरमंड । शनिवार को आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के प्रसिद्ध रमणीय स्थल शाघड़ की एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया ।
आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि
हर वर्ष आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों को शैक्षणिक भृमण पर ले जाया जाता है ।
इस बार युवा मंडल के सदस्यों को भ्रमण के शाघड़ के सुप्रसिद्ध शंगचुल महादेव मंदिर लाया गया । अध्यक्ष संजय छोटू ने जानकारी देते हुए कहा कि
शंगचुल महादेव मंदिर महाभारत काल के दौर का है। अज्ञातवास के दौरान पांडव इस गांव में आए थे। जब कौरवों ने उनका पीछा किया तो भगवान शिव ने पांडवों की रक्षा करते हुए कहा कि जो मंदिर की सीमा तक आएगा, उसकी रक्षा वह खुद करेंगे।
शांघड़ कुल्लू जिले की सैंज घाटी की बेहद ही खूबसूरत जगह है। शांघड़ का मैदान 128 हैक्टेयर में फैला हुआ है।
शंगचुल महादेव मंदिर का सीमा क्षेत्र करीब 100 बीघा का मैदान है। इस क्षेत्र में पुलिस वालों का आना भी प्रतिबंधित है।
इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू , विपिन ,विवेक लकी ,वरुण,शालू,अंकिता,निशांत, अप्पी,ऋतु आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें