महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर बुशहर।जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं,
👉माकपा से एडवोकेट मिलनसार महिला उम्मीदवार रूचिका वजीर जी पंचायत देवठी से अनुभव उमीदवार प्रत्याशी रूचिका वजीर जी
कांग्रेस से रामपुर बुशहर पंचायत शिगला से महिला मिलनसार, कर्मठ, महेनत, दिन रात जनता के लिए सहयोग देने वाली पूर्व पंचायत प्रधान पूर्व जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार रहे बीमला शर्मा जी को चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ बिजली, स्वस्थ, बेरोजगारी व पंचायत के सभी विकास कार्य पर चुनाव में दूर करने की अपील कर रहे हैं और बुजुर्ग महिला नौजवान युवा का हर समस्या का समाधान किया जाएगा! बिमला शर्मा जी पिछले बार कुछ वोट से रह गए लेकिन अबकी बार अपनी पूरी ताकत के साथ दावेदारी कर रहे हैं!
इसी के साथ माकपा से एडवोकेट मिलनसार महिला उम्मीदवार रूचिका वजीर जी भी अपनी दावेदारी के साथ हर समस्या और झाकडी वार्ड में जो भी कार्य नहीं हो रहें उन पर विकास कार्य करने का प्रयास किया जाएगा हर गांव की सुविधा मिलेगी!
साथ ही भाजपा से उम्मीदवार महिला सीमा मानटा भी चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी के साथ नशा मुक्त अभियान और मनरेगा विकास कार्य सभी कार्य पर ध्यान रखते हुए समस्या को हल करने की कोशिश करते हुए बुजुर्ग महिला नौजवान युवा साथियों के विकास कार्य करेंगे इसी विषय पर सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं!
इस चुनाव में अब जनता ही तह करेगी कि कौन सी महिला उम्मीदवार विकास कार्य कर सकते हैं और किस को जिला परिषद सदस्य चुनाव में जीत हासिल कर भेजना है,
यह चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले देखने को परिणाम मिल सकता है, तीनों ही महिलाएं अनुभव उमीदवार प्रत्याशी मैदान में अपनी अपनी दावेदारी के साथ चुनाव विकास कार्य पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं! सभी दल पार्टी ने तैयारी के साथ अपनी अपनी कमर कस ली है इसी के साथ चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है! भारत मजदूर किसान संगठन मंडल भी चुनाव प्रचार की तैयारी कर रहे हैं जो उमीदवार प्रत्याशी किसान, और मजदूर के लिए विकास कार्य करेंगे और अपनी आप जिम्मेदारी के साथ बैठक में भारत मजदूर किसान संगठन की हर समस्याओं को लेकर ध्यान में रखते हुए अपनी बात रखेंगे उसी के लिए चुनाव प्रचार अभियान की तैयारी के साथ उम्मीदवार को झाकडी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीत कर भेजेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें