- ब्लॉक निरमंड और समेज का था आपसी मुकाबला!
लोकेन्द्र सिंह वैदिक,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
निथर: बिलासपुर में होगी राज्य स्तरीय प्रयोगिता ।
"कहते हैं बेटी हैं अनमोल " वीनस स्कूल नित्थर की निधि का चयन राज्य स्तरीय अंडर 19 टॉर्नामेंट के लिए हुआ है । बंजार में खेले गये जिला स्तरीय बेडमिंटन खेल में फाइनल में खेले गये मैच में ब्लॉक निरमंड की ओर से खेलते हुए, अपनी कला और हुनर दिखाते हुए वीनस पब्लिक स्कूल नित्थर की निधि ने ब्लॉक के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन किया । इसके साथ साथ निरमंड ब्लॉक की मोना और रीतिका का चयन हुआ है निधि ने इसका श्रेय वीनस स्कूल के शरीरिक शिक्षा के अध्यापक परमार सिंह ठाकुर और साथ ही साथ बंजार मे हुए टूर्नामेंट में बैडमिंटन के कोच देव राज डी पी ई ( देओगी) को दिया हैं । निधि की इस कामयाबी से खुशी का माहौल हैं! विद्यालय के प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर, चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने निधि की कामयाबी पर शुभकामनाएँ दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें