पंडित विनय शर्मा,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
हरिद्वार: कावड़ मेला तो समाप्त हो गया पर यहां लगे गंदगी के ढेर कैसे साफ होंगे? हरिद्वार में बीते दिनों कावड़ मेला जोर शोर से चल रहा था। शिवरात्रि पर्व पर कावड़ मेला समापन की ओर हैं। और लगभग 3:30 करोड़ शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं ।और अपने पीछे हरिद्वार में छोड़ गए गंदगी का ढेर। हालंकि केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया हुआ है फिर भी हरिद्वार में धड़ल्ले से प्लास्टिक की गंगा जली प्लास्टिक की पन्नी प्लास्टिक के बैग बहुत जोर जोर से बिके।
नगर निगम ने मेरे से पहले काफी अभियान चलाकर हजारों की संख्या में प्लास्टिक की केनो को जब्त किया था। जैसे ही कावड़ मेला चालू हुआ उस समय नगर निगम प्रशासन सब कुछ भूल गया। और हरिद्वार में लाखों की संख्या में पन्नी और प्लास्टिक की केन की बिक्री हुई।
हरिद्वार में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं बाद मे सब फेल हो जाते हैं। अब नगर निगम की ओर से 3 दिन में हरिद्वार को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य है जिसमें कि कई टीमों का गठन किया गया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पर यह कचरा निस्तारण नगर निगम कैसे और कहां करेगी यह तो वही जाने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें