लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर ।स्थानीय ब्लॉक के बभनडीहा गांव में बड़ा देव स्थल के प्रांगण में सभी आदिवासी समाज ने एकजुट होकर सोनभद्र के उम्भा गांव में आदिवासियों के नरसंहार की शहादत दिवस को याद करते हुए बड़ा देव स्थल पर मौन धारण करके शोक व्यक्त किया गया और विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी में चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे देवशाह उरेती ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के सर्व सहमति से विश्व आदिवासी दिवस को भव्य तरीके से और विशाल तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष बभनी नीरज मरकाम, एसयू प्रदेश अध्यक्ष जय मंगलम उरेती, सुरेंद्र पोया जानशाह नेताम, महिपत सिंह, रामनारायण उईके, जवाहर मरकाम,राजेश सिंह श्याम, वीरा सिंह मरकाम, राहुल मरकाम समेत काफी लोग उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें