लोकेन्द्र सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात से जारी जोरदार बारिश के कारण ढली टनल के समीप पेट्रोल पंप के पास सुबह लगभग भूस्खलन की चपेट में सड़क किनारे से गुज़र रही तीन युवतियां आ गई। इसके चलते 14 साल को लड़की की मौत हो गई , जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन्हें इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। मृतक किशोरी मूल रूप से पंजाब की निवासी है , जिसका नाम करीना बताया गया है , जबकि आशा 16 वर्ष व कुलविंदर 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार से संबंधित है, जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें