महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर में NJHPS के नाथपा बांध से 23 अगस्त को रात 12 से शाम 5 बजे तक 1200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। इससे सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतलुज नदी के पास न जाएं।एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बांध में इन दिनों पानी लगातार बढ़ता रहा है। इसको देखते हुए 23 अगस्त को बांध के फाटक खोले जाएंगे। इसके लिए झाखडी परियोजना प्रबंधन ने प्रशासन को सूचना दी है। वहीं, परियोजना प्रबंधन भी अपने स्तर पर लोगों को सतलुज किनारे न जाने के लिए जागरूक कर रहा है।सतलुज किनारे मौज मस्ती या फिर सेल्फी लेने के लिए युवाओं को अक्सर देखा जा सकता है। ऐसे में कई बार नदी का जल स्तर बढ़ जाने से उनकी जान पर भी बन चुकी है। जिन्हें कड़ी मशक्कत करने के बाद नदी से बाहर निकाला गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें