- कौल सिंह नेगी ने दी जानकारी, शिंगला गांव में संस्कृत कॉलेज खोलने को मिली मंजूरी।
रमेश चंद कश्यप,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
हिमाचल: हिमाचल के रामपुर को जयराम सरकार ने कई बड़ी सौगात दी है जिसके बारे में हिमकोफेड़ चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामपुर के समीप शिंगला गांव में संस्कृत कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी गई है और साथ में ही 5 करोड़ का प्रावधान कर इस कॉलेज को जल्द बनाने की भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा ज्यूरी में स्तिथ इंजीनियरिंग कॉलेज को चालू करने की घोषणा भी सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में की गई ।नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रामपुर में कुल 19 कार्य कि घोषणा रामपुर में जनसभा के दौरान की थी। जिसमें से 6 कार्य को पूरा कर जन समर्पित कर दिया गया है। कॉल सिंह नेगी ने बताया कि ननखड़ी क्षेत्र में जनता को भविष्य में सड़क व अन्य कार्यों सम्बंधी कोई दिकत न हो इसके लिए ननखड़ी में लोक निर्माण व खोलीघाट में सब डिवीजन खोलने की मांग को पूरा कर दिया गया है और जल्द ही यहां पर अधिशासी अभियंता व अन्य स्टॉफ की तैनाती सितंबर माह में हो जायेगी। इसके बाद स्थानीय लोगों को रामपुर या अन्य किसी जगह पर कार्यों को पूरा करने के लिए धक्के नही खाने पड़ेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें