श्यामा चरण द्ववेदी,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र: 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव जिनीयस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के बच्चों द्वारा 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी विद्यालय से पिपरहर मोड़ लगभग 3 कि मी तक प्रभात फेरी निकला गया l प्रभात फेरी के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी भारत माता व झांसी की रानी की प्रस्तुति करण भी किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व अभिभावक का विशेष सहयाेग रहा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें