शिवम गोयल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
हरिद्वार। उत्तराखंड मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय जी ने उत्तराँचल महिला मोर्चा संघ के उपाध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी पल्लवी अरोरा को दी है। प्रदेश प्रभारी ने यह जिम्मेदारी उनके राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यों को देखते हुए दी है। इस प्रोग्राम में श्रीमती कविता कुमारी जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, बिहार, श्रीमती दीप्ती पारासर जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, उत्तराखंड एवं श्री उमा शंकर सिंह जी, महानगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्नातक संघ, गाज़ियाबाद महानगर उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन का आभार जताया और उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयाश करेंगी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ एक गैर राजनितिक स्नातकों का संगठन है जो स्नातकों कि समस्याओं पर कार्य कर रही है। जैसे रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलोपमेन्ट, लीडरशिप डेवलेपमेंट और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर कार्य कर रही है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं कि समस्याओं और उनकी आवाज को बुलंद करना है। उन्होंने बताया कि सरकार से स्नातक आयोग का गठन और स्नातकों को मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी देने में मुख्य रूप शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारों के विषय के बारे में भी सोंचना चाहिए उनको रोजगार प्रदान करने का कार्य करना चाहिए। आज बेरोजगारी चरम पर होने के कारण युवा कुंठित हैं या डिप्रेशन में है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें