रमेश चंद कश्यप,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
रामपुर: 8 पंचायतों के हजारों लोग परेशान, SDM को ज्ञापन सौंपा लगाई गुहार
रामपुर शहर के साथ सटी रचोली पंचायत और यहां से गुजरने वाले हजारों लोग रोजाना जाम की समस्या से परेशान है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बचो के स्कूल जाने और स्कूल से वापिस आने पर होती है।रामपुर रचोली सड़क पर क़रीब 2–2 घण्टे तक जाम लगा रहता हैं। ऐसे में आठ पंचायतों के हजारों लोगों को आवाजाई करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ा है।इस समस्या को लेकर रचोली के लोगों ने एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रामपुर रचोली मार्ग तंग होने के कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती हैं, ज्यादातर प्लम अौर सेब सीजन के दौरान जाम की स्थिति अधिकतर बनी रहती है, इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की अधिकतर आवाजाही हो बनी रहती है। हर वर्ष अप्रैल और मई में प्लम अौर अगस्त और सितंबर माह में सेब सिजन के दौरान यहां लोगों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रोजाना दिन में कई मर्तबा जाम की समस्या खड़ी हो जाती है, जिससे सबसे अधिक स्कूली बच्चे परेशानियों को झेल रहे है। हर वर्ष साथनीय लोग समस्या के स्थाई समाधान की मांग कर रहे है,लेकिन अब तक समाधान के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है।
रामपुर रचोली सराहना को जोड़ने वाला यह मुख्य ज़िला मार्ग 19 है
जो की 6 पंचायतों रचोली, गौरा, गोपालपुर, दोफदा, किन्नू को जोड़ने वाला एक मात्र मुख्य ज़िला मार्ग है साथ में लगते लिंक रोड़ अन्य और दो पंचायत लालसा, डंसा को भी जोड़ता है । रोजाना हजारों लोगों की आबादी इस मार्ग पर सफ़र करती है, लेकिन ना तो अब तक सड़क को चौड़ा किया गया है और न ही जाम की समस्या से निपटने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध किए हैं। ऐसे में अब इस समस्या को लेकर एसडीएम से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। रचोली पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने जाम की समस्या उठाई है।
मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो पुलिस जवान को तैनात करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें