जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सनारसा पंचायत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बॉय और हैंड गर्ल चुने गए
महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर बुशहर।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बाॅय और हैड गर्ल चुने गए।
प्रधानाचार्य निर्मल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यशिका को हैड गर्ल और सौरभ शर्मा हैड बाॅय चुने गए।महा सचिव कार्तिक को चुना गया। हाल ही में स्तरोन्नत विद्यालय में 145 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। आज भी छात्रों ने विद्यालय कैम्पस की सफाई की और स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ साथ नशे के प्रति जागरूकता कराया गया। इसमें प्रवक्ता शमशेर सिंह एवम नीता नेगी, विज्ञान स्नातक जी दिक्षिता, कला स्नातक ओ पी ठाकुर,कला अध्यापक सुरेश कुमार शास्त्री हेमंत शर्मा, भाषा अध्यापिका अनिका ठाकुर, शारीरिक शिक्षक कुलदीप उपस्थित रहे।
सभी छात्रों ने स्वच्छता अपनाने एवम् नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य ने बताया जिस समुदाय में हम रह रहे हैं , उसे समझना।समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना। आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सदैव जागरूक रहना । एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए।
इस विद्यालय में डी पी ई के पद का सृजन होना अनिवार्य है। यह विद्यार्थियों की अहम मांग है। सरकार इस मांग को शीघ्र पूरा करने की कोशिश करे।साथ में विद्यालय में वरिष्ठ सहायक और अधीक्षक ग्रेड - II चौकीदार के पदों का सृजन भी प्रदेश सरकार हाल ही में हुए अन्य स्तरोन्नत विद्यालय की तर्ज पर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें