जिला शिमला रामपुर बुशहर में सत्यनारायण मंदिर में संच सराहन एकल अभियान वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का मुख्य अतिथि राम कृष्ण ने किया समापन
महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जिला शिमला रामपुर बुशहर। रामपुर सत्यनारायण मंदिर में चल रहे संच सराहन के एकल अभियान के वार्षिक आचार्य अभ्य्यास वर्ग का समापन सोमवार मुख्य अतिथि राम कृष्ण प्रदेश सचिव अनुसीचित जाती मोर्चा द्वारा हुआ।
पिछले 8 दिनों से सत्यनारायण मंदिर में एकल अभ्य्यास वर्ग चल रहा था। इस वर्ग में संच सराहन की लगभग 50 आचार्य बहनों ने हिस्सा लिया। रामकृष्ण ने बहनों का मार्गदर्शन करते हुए संगठन में उनके दायित्व और समाज मे एकल की सशक्त भूमिका के बारे में बताया। साथ ही मुख्य अतिथि ने भविष्य में एकल के सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर उमा दत्त शर्मा उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर समिति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एकल की ओर से महेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, रविंदर शर्मा, राजेश मेहता, अमोलक चंद, विनोद नेगी, मान सिंह, कुमारी सुनीता, कुमारी कमलेश आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें