महेंद्र सिंह पटेल,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
शिमला: जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड पंचायत झाकडी में नव नियुक्त जिला परिषद् सदस्य श्रीमती बिमला शर्मा का देवता साहिब चंबु के प्रांगढ़ मे स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया गया! बिमला शर्मा ने सभी जनता का और महिला बुजुर्ग नौजवान युवा साथियों का इस शानदार जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया, और इसके पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, इस दौरान बिमला शर्मा द्वारा देवता साहिब का आशीर्वाद भी लिया गया!
बिमला शर्मा ने सभी झाकडी वार्ड के पंचायत की जनता को विश्वास दिलाया कि हर कार्य करने के लिए मैं दिन रात प्रयास करूंगी, फिर से यहां की समस्त जनता को जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं आप का प्यार स्नेह आशीर्वाद रहा , जिस से आज जिला परिषद सदस्य का सपना पूरा जनता के द्वारा हुआ, इस तरह मैं जनता के लिए हर समस्याओं के लिए समाज कार्य सेवा के लिए दिन प्रतिदिन कोशिश पूरी करूंगी, इस दौरान पूर्व प्रधान हरिदास राठौर, पूर्व बी डी सी सदस्य श्री सतीश शर्मा, वर्तमान उप प्रधान श्री विशाल मेहता, कांग्रेस जोन प्रभारी नारायण देव, व्यापार मण्डल झाकडी के प्रधान मूरत सिंह चौहान, वार्ड पंच सूरजा देवी, सुमित्रा देवी, स्थानीय महिला मण्डल प्रधान, एवं मंदिर कमेठी के सदस्य मौजूद रहे और इन सभी ने माननीय जिला परिषद सदस्य का जोरदार स्वागत किया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें