ओबरा सोनभद्र के कलश काम्प्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एवम योगा एकेडमी" उदघाटन किया - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी
प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
सोनभद्र: आज ओबरा में होटल कलश कॉम्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एकेडमी" का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी एवम जेल प्रभारी जेलर जेपी दूबे जी ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया । समाजसेवी देवेश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा में एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह सराहनीय प्रयास किया है जिससे युवाओं को डांस और योगा के साथ विभिन्न प्रकार वाध्य यन्त्र भी सिखाने का प्रशिक्षित शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें