प्रदीप कुमार जायसवाल,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
पिण्डारी,सोनभद्र: शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर ब्लाक म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ प्राथमिक विघालय बुण्डा़ मे आज 29/8/2022 को बच्चे शिक्षा से वंनचित हैं खाना और फल का वितरण का आज नाम और निशान मिट गया बुण्डा़ प्राथमिक विघालय में सहायक अध्यापक सूर्य कान्त गुप्त लापता है बच्चे जब घर जा कर बताया कि आज गुरूजी नहीं आए है तो बच्चों के गार्जियन स्वयं विघालय आए तो देखा कि 11.00 बजे तक विघालय का ताला लाक है अध्यापक महोदय को फोन किया गया तो अपना फोन बंन्द किए हैं विघालय में मौजुद ग्राम पंचायत पिण्डारी (वार्ड मेम्बर सदस्य) के जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत कराया तो (BSA) साहब बोले हैं कि जांच चल रहा है।बनवारीलाल, विजय जायसवाल, दाई लोग खाना बनाने के लिए विघालय में 11 बजे तक इंतजार किए फिर घर चली गई बच्चे भी सर जी का इंतजार कर रहे है कि सर जी कब आए कि हम लोग अपना अपना होमवर्क दिखाए और साथ ही साथ फल और खाना का इंतज़ार कर रहे हैं . कितना भी योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है फिर भी वही हाल है टीचर बेधड़क होकर छुट्टियां मार रहे हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें