शिवम गोयल,
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,
हरिद्वार: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने होने वाले बच्चे की जान को हिफाजत की गुहार लगाई। साथ ही अपने साथ हो रही ज्यादितियो को लेकर सुसरालियो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। थाना पथरी अन्तर्गत गांव भगतनपुर, आबिदपर उर्फ इब्राहिमपुर निवासी शाहनजर पुत्र नवाब ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोर्ट को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में जैदी पुत्री जमील के साथ हुआ। शादी बिना किसी दहेज के हुई। बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव मेे आकर उसके विरूद्ध चली आ रही है। आरोप है कि मायके वालों के बहकाने में आकर आये दिन झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करती रहती है। जिसमे उसके परिवार वालों ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उससे नगद राशि, भूखंड व एक मकान भी अपने नाम करा लिए। इन सबके बावजूद भी उसकी पत्नी व उसके परिवार वाले प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते है। कई बार प्रार्थी के मनाने के बावजूद अब उसकी पत्नी मायके वालों के बहकावे में आकर अपने मायके चली गयी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी 5-6 माह की गर्भवती है जबकि उसकी मां (प्रार्थी की सास) नहीं चाहती कि वह अभी मां बने। ऐसे में प्रार्थी को डर है कि उसके होने वाले बच्चे को किसी तरह का नुक़सान पहुंचाया जा सकता है।जिसके बाद अब प्रार्थी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर को अपने व अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई, साथ ही उत्पीड़न को लेकर ससुरालियों व अन्य लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें