शिवम गोयल,
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,
हरिद्वार: श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर आज सभी पदाधिकारीयो और पात्रों ने मिलकर भूमि पूजन किया और भगवान श्री गणेश जी, श्री राम जी, सभी देवी देवताओं से श्री रामलीला रंगमंच मायापुर के इस 47वे वार्षिकोत्सव में सभी कार्यों एवम रामलीला मंचन के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना पण्डित श्री पोखरियाल जी ने मंत्रोचारण द्वारा की। जिसमे अध्यक्ष एडवोकेट राजीव त्यागी , संरक्षक सुनील सेठी संरक्षक चोखेलाल , कार्यवाहक अध्यक्ष नीरव साहू , महामंत्री कमल अग्रवाल, मुख्य संयोजक जितेंदर चौरसिया , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महेश वैश्य , पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक गौतम , मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा , उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल , अनिल कुमार शर्मा , पूर्व पार्षद अशोका शर्मा , पार्षद राजीव भार्गव ,उपमंत्री दिनेश शर्मा , मंच संचालक नाथी राम सैनी , शिवम त्यागी , सुनील मनोचा , संगीत दिग्दरशक चंद्र मनी शर्मा , मंच साज सज्जा प्रमुख देवेंदर गुप्ता , संजीव बोरी , मिडिया प्रभारी मयूर उप्रेती , मॉल मंत्री प्रवीन कुमार , मनोज गोस्वामी , उमेश चौधरी , आशीष भारद्वाज,गौरव बग्गन, राजेश तेशवर, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, घनश्याम, अनमोल सैनी, हर्षित शर्मा, दीपक, सोनू, नोनू उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें