सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

""विजय""की राह

 


'विजयी मुस्कान'के बीच"गूंज उठा शंखनाद"...वर्चस्व हुआ कायम.

"संगठन"का दिव्य रुप निखरकर आया सामने,सिर गर्व से हुआ ऊंचा...लोकतांत्रिक परम्परा का हुआ निर्वहन.

"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"के दबदबे और गौरवशाली इतिहास की कहानी हुई दर्ज.

निखरती छबि और शिक्षक जिम्मेदारियों के एहसास के बीच "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"की व्यवस्था हुई 'चकाचक'.

प्रचन्ड ताकत के साथ"लोकप्रिय नायक"का हुआ उदय.

"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ"के जज्बे की हुई फतह,शिक्षक जिजीविषा को प्रणाम करके सोनभद्र के'गुलाबी मौसम'के बीच तपे-तपाये शिक्षक बने संगठन के पर्याय.

"एलएनआई"के बेवाकी का फिर बजा डंका...शोहरत की बुलंदियों के बीच शिक्षक समाज के सूरज 

बने"योगेश पान्डेय"


"साधना द्विवेदी"

"लोकल न्यूजआफ इंडिया"

 सोनभद्र,उत्तर प्रदेश।




     "अब नई कोंपले फूटेगी"

     अब नए फूल मुस्काएगे,

     अब नए घास के नए फर्श पर,

      नए पांव इठलाएंगे"।


"दिव्य...भव्य...अनुपम और अलौकिक...नई सोच और नई जोश...के साथ एक बार फिर सुर्खियों में छा गया"सोनभद्र"..असमंजस भरे माहौल और विरोधियों के उड़ते नींद के बीच जहां सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश की नजरें जिला सोनभद्र के शिक्षक संघ के चुनाव पर टिकी हुई थी।


"मनचाहे दृश्यों"के बीच नये अन्दाज में व्यवस्था की जय-जयकार करते 'राज बैंक्वेट पैलेस होटल'मे मिडिया के लगे मजमे एवं गजब के उत्साह के बीच  "अपनत्व का मोह,खाश के चयन की कुप्रथाओं से लेकर कार्यस्थल तक भेदभाव झेलने के अभ्यस्त बन चुके शिक्षकों का हुजूम"क्रांति की मशाल"थामे  निर्वाचन अधिकारी मनोज पान्डेय व पर्यवेक्षकों प्रभु नारायण सिंह  की गरिमामई उपस्थिति में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव करने के लिए प्रतिबद्ध था.



"व्यवस्था से मन्त्रमुग्ध"हुए शिक्षकों के बीच आनन्द की लहर उस समय फैल गई जब काम करने की चाहत व प्रतिभाओं को तराशने की प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर योगेश पान्डेय(निर्विरोध)के अतिरिक्त महामंत्री रवींद्र चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,सयुंक्त मन्त्री राजेश जायसवाल, मिडिया प्रभारी राजेश द्विवेदी का चुनाव होते ही चमकते चेहरों के बीच शिक्षकों में स्पष्ट महसूस किए जा सकने वाले भारी उल्लास के भाव के बीच,गर्व और गरिमा के साथ-साथ शिक्षक हितों की अनदेखी करने वाले विरोधियों को पसीना आने लगा.


लोकतांत्रिक सोच को प्रोत्साहित करती"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी सोनभद्र"के चुनाव के इस अवसर पर ब्लाक म्योरपुर से पवन शुक्लेश,अनिल कुमार द्विवेदी, सर्वेश गुप्ता,बब्बन प्रसाद गुप्ता,विनोद कुमार,ओम शकर नारायण शर्मा,गौरीशंकर गुप्ता,राजेन्द्र वैश्य,धर्मराज वैश्य,अवधेश सिंह,अजीत कुमार गुप्ता के अतिरिक्त बभनी से चन्दजीत सिंह,सुनील,राबर्टसगंज से मनीष,घोरावल से सन्तोष सिंह,सुनीलमाथुर,प्रभा शंकर मिश्र, स्नेहलता,चन्दन,कर्मा से पवन,चतरा से तरुण चौबे, आरकेश,सुजीत,दुद्धी से जितेंद्र चौबे,अरबिंद,भोलानाथ, चोपन से आलोक के अतिरिक्त हजारों शिक्षक,शिक्षिकाओं,शिक्षामित्र,अनुदेशकों ने भाग लिया.


"गर्व की अनुभूति"एवं जगजाहिर काबिलियत के साथ मिडिया के निगाहों के बीच अपना परचम लहराती "एलएनआई"को यह नजारा आंखों में भा गया जब शोहरत की बुलंदियों के बीच शतरंजी चाल में माहिर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष "योगेश पान्डेय"की शिक्षक हितों की अनदेखी न करते हुए शिक्षक शौर्य जाग्रत करने के तहत कार्यक्रम में"श्रद्धा का सागर"भरती यह रचना सबके दिलों को छू गई कि.....




    "गिरा जहां पर खून"

     वहां का पत्थर-पत्थर जिन्दा है

     जिस्म नहीं है मगर नाम का

     अक्षर-अक्षर जिन्दा है।


     जीवन में यह अमर कहानी,

     अक्षर-अक्षर गढ़ लेना,

     शौर्य कभी जब सो जाए तो,

     राणा प्रताप को पढ लेना.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...