महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत ननखडी रामपुर ननखड़ी के करंगला गांव में माँ बेटी पर रंगड़ ने हमला कर दिया! जिस से दोनों की अस्पताल मे मौत होत हो गई! जानकारी के अनुसार जब महिलाएं घास लाने खेतो मे गई थी, उसी दौरान मां और बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया! रगड़ के झुंड ने पहले बेटी को काटा इस दौरान उसकी मां बेटी को रंगड़ से बचाने गई तो वो भी रंगड़ के हमले का शिकार हुई.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया जहांं पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई! रंगड़ का शिकार हुई महिलाओ मे प्रीमा देवी पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला (60) और बेटी बबली पत्नी पूर्ण चंद (25) वर्ष शामिल है! .तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी ने बताया कि क्रांगला पंचायत में 2 महिलाओं की रंगड़ों के हमले से मौत हो गई, प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 -10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें