प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय एन टी पी सी के स्टेशन में कार्य कर रही संविदा कम्पनी कुबेर इंटर प्राइजेज के उप संविदाकार के श्रमिकों ने समुचित समय पर वेतन भुगतान न होने पर मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह ही कार्यस्थल से स्टेशन के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर इकट्ठे होकर बैठ गए।
उनकी माने तो किसी श्रमिक का दो तो किसी का पिछले तीन माह से मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। इस दशा में उनके सामने काफी कठिनाइयां उठ खड़ी हो गई है। श्रमिक अनिल विश्कर्मा से जब इस संदर्भ में उसके मोबाइल नं07307015491 पर बातें की गई तो उन्होंने बताया कि कुबेर कम्पनी के एक अधिकारी के आश्वासन पर हम सभी श्रमिक मंगलवार को अपने-अपने घर वापस चले आए। बुधवार को पुनः कार्य पर जाएंगे। उसने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान करने की बात कही गई है। इस संदर्भ में जब कुबेर इंटर प्राइजेज के मानव संसाधन विभाग के सुरेश चौधरी से उनके मोबाइल नं 7634979919 पर बातें करने का प्रयास किया गया तो बार-बार वेल बजने के बाद भी उन्होंने किसी कारण बस फोन नही उठाया। मामला जो भी हो लेकिन उक्त कम्पनी के श्रमिक इसके पूर्व भी वेतन भुगतान को लेकर हड़ताड़ कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें