रामपुर में dJ NatioN ( Friends Group ) ने खनेरी में HP Forest Deptt. द्वारा निर्मित स्वर्णिम वाटिका ( Nature Park ) की सफाई की ।
यशवंत सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर बुशहर। इसमें रामपुर महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। dJ NatioN के अध्यक्ष अमित ने बताया कि वह आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस महीने dJ NatioN ने इससे पूर्व रामपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाया । dJ NatioN के सदस्यों का कहना है कि जितनी आवश्यक छात्रों के लिए पढ़ाई है उतनी आवश्यक अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होनी चाहिए। आज साहिल सागर, प्रियांशु, अभिषेक, साहिल, कामेश, दिवेश, युवराज, अंश, मुस्कान, पल्लवी, नेहा ,मानसी, सोनाली, नेहा बंसल, अनन्या, स्मृति, प्रीतू मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें