लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
वैश्य समाज का यह उत्सव कयी मायने में अनूठा बन गया और आने वाले समय में वैश्य सामाजिक चेतना का परिचायक भी.क्योंकि नव ज़न चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल और शरत गोयल की मौजूदगी ने इसे राजनीतिक की बजाय वैश्य समाज की अगुवाई वाला उत्सव बना दिया.
कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की,ऐसी एक नई पहल हुई जिसने वैश्य समाज की चेतना को जागृत करते हुए अपनी विरासत को समझने का मौका दिया.
इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का वैश्य सम्मेलन में आने का जोरदार स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से हमारे समाज की परंपरा रही है । कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है। इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते रहे ताकि सभी की भलाई करने वाला यह समाज इकठ्ठा रहे और संघटित समाज अपनो के साथ-साथ देश की सेवा भी करता रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें