किसान बागवान नेता प्रेम शर्मा जी बने प्रदेश सचिव कांग्रेस, मनाली सहित बदली दर्जनों सीटों की सियासी गणित
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
मनाली। मनाली विधानसभा में कॉंग्रेस प्रत्याशी बनते ही पूरा काँग्रेस एकजुट होता दिख रहा हैं. कॉंग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने किसानों बागवानों के चेहरे को हिमाचल कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव पद से नवाज कर कहीं ना कहीं मनाली कॉंग्रेस प्रत्याशी को मजबूत कर दिया हैं. मनाली से काँग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गॉड का मुकाबला हाल की भाजपा सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह ठाकुर से हैं . आजाद उम्मीदवार के रूप मे भाजपा और संघ पृष्ठभूमि के कद्दावर नेता और फोरलेन संघर्ष समिति का नेतृत्वकारी पद निभाने वाले महिंदर सिंह ठाकुर मैदान मे हैं और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के रूप मे अनुराग प्रार्थी. आजाद उम्मीदवार ने भाजपा की नींद उड़ा रखी हैं और मनाने का दौर जारी हैं. यह माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की नजर में हाल ही में भाजपा छोड़ काँग्रेस मे आए प्रेम शर्मा का अपने खेमे मे लाना जरूरी था जिनकी वजह से पिछले आम चुनाव में गोविंद सिंह ठाकुर को जीत मिली थी. यह चुनाव राजा वीरभद्र के बिना लड़ा जा रहा है और यह माना जा रहा हैं कॉंग्रेस ने एक आखिरी उम्मीद भी भाजपाई मंत्री से छीन ली। और कॉंग्रेस जहां सोलंग और आसपास के नौ गांवों में मजबूत हुई थी वही अब प्रेम शर्मा की वजह से बाकी क्षेत्रों मे भी और मजबूत हो गई. किसानो और बागवानों में अच्छी पैठ रखने वाले नेता प्रेम शर्मा का असर कुल्लू और मंडी के साथ साथ लाहौल स्पीति जैसे जिलों की कई सीटों पर हैं और अब माना जा रहा हैं कि काँग्रेस के सभी नेता सरकार बनाने की तरफ जोर लगा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें