महेंद्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना। ..
हमारी पंचायत धार गौरा के गांव कापटी की समस्त महिलाओं के द्वारा आज अपने गांव को स्वच्छ रखने का और अपने गांव को आदर्श बनाने का कदम और प्रण उठाया है और हर महीने मैं 1 पूरा दिन सफाई के लिए दिया और दिल से सफाई की जिसके साथ धार गौरा पंचायत आती है यह आदर्श पंचायत बनाना है
प्रधान ग्राम पंचायत धार गौरा अजय राणा ने कहा कि इस तरह सभी वार्डों में सफाई अभियान किया जाएगा, इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महिला मंडल कापटी की सभी महिलाओं का बहुत बहुत धन्यवाद किया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें