लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
नई दिल्ली । चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र मे आनेवाले MCD के वार्ड नं 73, 74 और 75 सिविल लाइन, चांदनी चौक और जामा मस्जिद से काँग्रेस के अधिक्रित उम्मीदवार राहुल शर्मा, चरण दास हाण्डा और शाहीन परवीन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चाँदनी चौक से पूर्व विधायक काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी और काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
इस मौके पर अलका लांबा ने कहा की दिल्ली की जनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रही है। MCD के स्कुलो की हालत खस्ता है। गली मोहैलो मे सड़के टूटी पड़ी है। निगम के कर्मचारी नियमित होने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे है, सफाई कर्मचारियो का वेतन बकाया है और उसमे भी भारी अनियमितता है। कूड़ा निस्तारण सिर्फ कागजो मे हो रहा है। भाजपा शासन मे MCD मे कई घोटाले हुए। भाजपा और आम आदमी पार्टी जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए नूराकुश्ती कर रहे है। दिल्ली सरकार मे सत्तासीन AAP इतने सालों मे जनता से किये वादे निभा नही पायी है लेकिन MCD मे केवल सत्ता हासिल करने के लिए जनता से खोखले वादे कर रही है।
काँग्रेस पूरी ताकत से MCD चुनाव मे उतरी है और काँग्रेस ने जनता से जुड़े हुए जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है। यह तीनो उम्मीदवार उनके क्षेत्र मे भली भाँति परिचित है और हमेशा जनता के हर काम के लिए तत्पर रहे है। जमीनी कार्यकर्ताओ को टिकट मिलने से सभी कार्यकर्ताओ मे उत्साह है और एकजुट होकर भाजपा के कुशासन को खत्म करने के लिए काँग्रेस उम्मीदवारो को भारी बहुमत से जीताने के लिए सभी ने संकल्प लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें