लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
दिल्ली। एमसीडी के नियमों को ताक पर रखकर बन रही इमारतों की संख्या दिनोदिन दिल्ली की आबोहवा को निगल रही हैं तो इन इमारतों को सभी नियम कानून ताक पर रखकर बनाने वाले इन बिल्डरों को मानो पुलिस और सिस्टम को जेब के रखकर घूमने की आजादी मिल गई हो वर्ना दिल्ली जैसे इलाके में वो भी आश्रम जैसा इलाका जहां सरेआम एक भाजपा कार्यकर्ता गौरव शर्मा पर जिनका पारिवारिक विवाद इस बिल्डर के साथ चल रहा हैं उस पर हवा में गोलियां चलाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित तहरीर सनलाइट थाने में देने के बाबजूद अब तक उसके खिलाफ कोई एफआईआर भी नही दर्ज होती।
इस गोलीबाजी की घटना से रिहायशी लोग दहशत में हैं और पुलिसिया रवैए पर उंगली भी उठाने को मजबूर।
अब देखना यह हैं कि भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबाज़ी का संज्ञान दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी कैसे लेते हैं और इस बिल्डर पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें