गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पंचायतों में जाता और वहां का रिकार्ड खंगालता। वहीं नकली सीबीआई ऑफिसर का रुतबा ऐसा कि करीब दो सप्ताह पूर्व रामपुर के रचोली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर गया। हैरानी की बात है कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों के बीच बेख़ौफ़ भाषण देकर भी पकड़ में ना आ सका। बहरहाल अब चरणदास पुलिस की गिरफ्त में है, जहाँ उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें