लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली। श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह 6जनवरी-2023 को साहित्य मण्डल श्री नाथद्वारा ने शताधिक कलमकारों के मध्य राष्ट्र भाषा हिन्दी के कलमकारों के साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु नाथद्वारा में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित रचनाकारों को मानद उपाधि से सम्मानित किया । दिल्ली से आरती तिवारी सनत को "साहित्य सौरभ मानद '' उपाधि से विभूषित किया। साहित्यिक प्रतिष्ठान के प्रधान श्री श्याम देवपुरा व उनके सहयोगियों द्वारा प्रशस्तिपत्र, श्रीनाथ जी का चित्र, शाल, श्रीफल ,कलम व दुप्पटा भेंट किया।
साहित्यिक प्रतिष्ठान के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा अपने पिता स्मृतिशेष श्री भगवती देवपुरा द्वारा रोपित साहित्य के वट वृक्ष की पिछले कई दशक से हिंदी साहित्य की देखभाल कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें