महेन्द्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर बिथल में एक मल्टी परपज़ स्टोर आज,बुधवार सुबह करीब 4 बजे आग लग लगी 100 करोड़ का नुक्सान हुआ चार मंजिला इमारत इंटस्ट्री जल कर राख, यहां करियाना , टाइलें,इमारती लकड़ी,फनिचर,सरिया, मकान में लगने वाले सभी प्रकार की सामान थोक विक्रेता में मिलता था लेकिन सब आग से नुकसान हुआ इस मौके पर तहसीलदार पहुंचे अन्य सभी प्रशासन अधिकारी भी पहुंचे
सैज के साथ लग भग 5 कि वो मीटर की दुरी पर बिथल में चौहान जनरल स्टोर में आग लग भग 4 बजे के करीब में लगी है
आगजनी में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है, जबकि आग अभी भी बेकाबू बताई जा रही है।
आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सभी ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं आग लगने का मामला अभी कोई बता नहीं यह हादसा कैसे हुआ सभी ग्रामीण परेशान करोड़ों का नुक्सान बताया जा रहा है उप तहसील कुमारसैन के तहसीलदार, डीएसपी एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग काबू नहीं हो पाई यह पर इलैक्ट्रिक, के सभी प्रकार की मिली थी यह चौहान जनरल स्टोर 5 बीघा जमीन में फैसला हुआ था और चार मंजिला मकान मालिक चौहान ब्रदर की बिल्डिंग में इंटस्ट्री बनीं सभी प्रकार का सामान थोक में मिलता था और सैकड़ों लोग को यह रोजगार भी उपलब्ध था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें